Followers

Wednesday, July 3, 2024

लोकसभा आमचुनाव 2024 Post **2424**

 लोकसभा आमचुनाव 2024 Post **2424**        

_____                  

कांग्रेस का डंका विपक्षी गठबंधन की जलाएगा लंका. 

वार्ता ~ 30 जून, 2024 

_____ 

लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. पर भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है. इसके बावजूद कांग्रेस के रवैए को देखकर लग रहा है कि चुनाव वही जीती है. उसे लग रहा है कि अब किसी मुद्दे पर फैसला करने के लिए सहयोगी दलों से सलाह मशविरे की कोई जरूरत नहीं है. इसीलिए लोकसभा अध्यक्ष के अपने उम्मीदवार की उसने एक तरफा घोषणा कर दी. इस पर कुछ सहयोगी दलों की अप्रसन्नता साफ दिखाई दी. पर कांग्रेस की ओर से कोई सफाई नहीं आई. कांग्रेस का यह रवैया ज्यादा समय तक नहीं चल सकता. कांग्रेस ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो इंडी गठबंधन की एकजुटता खतरे में पड़ जाएगी. गठबंधन के साथी दल चाहेंगे कि यह जितनी जल्दी हो उतना अच्छा.


यह वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह जी है जो भारतीय पत्रकार जगत के जाने-माने चेहरे हैं इनका वीडियो आपको जरूर सुनना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही सुरुचि हुई बात हर वीडियो में रहते हैं




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...