Followers

Wednesday, July 3, 2024

तृणमूल सांसद Kalyan Banerjee आज संसद मे कह रहे

 तृणमूल सांसद Kalyan Banerjee आज संसद मे कह रहे कि “पहले प्रधानमंत्री विदेश यात्राओं पर बड़े कॉन्फिडेंस मे जाया करते थे, अब वो कॉन्फिडेंस नही रहेगा. . . अब पूरे समय उनका ध्यान इसी पर अटका रहेगा कि सरकार स्टेबल नही है — चंद्राबाबू और नीतीश कुमार के सहयोग से चल रही है”।


कितनी घृणित - कैसी उथली मानसिकता है इन एंटी-भारत INDI वालों की, कि ये इस पर ही खुश हो ले रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अब भारत के प्रधानमंत्री का वो वजन - उसमे वैसा आत्मविश्वास नही दिखेगा जो पहले हुआ करता था। BJP से द्वेष मे भारत के ही अमंगल की अपनी गुप्त कामना उजागर करने लगना. . . गजब नीचता है भई, मान गये तुम लोगों को! 🤬🤬



No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...