Followers

Wednesday, July 3, 2024

लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा में सभापति आज विपक्ष के सदस्यों को आईना दिखा दिखा के मजा ले रहे थे

 लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा में सभापति आज विपक्ष के सदस्यों को आईना दिखा दिखा के मजा ले रहे थे। दयानीधि मारन ने प्वाइंट आफ आर्डर उठाया कि न्यायालय में विचाराधीन मामलों पर सदन में चर्चा नहीं कि जा सकती है नियम ३५२(352) के तहत, तो लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्या विपक्ष तैयार है कि मैं सदन में नियम ३५२ के अनुसार ही चर्चा कराऊं? आखिर नीट (NEET) का मामल भी तो न्यायालय में विचाराधीन है। तब क्यों नीट पर चर्चा कर रहे है? विपक्ष की बोलती बंद।आज राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए नीट का मुद्दा विस्तार से उठाया है। व एक अन्य विपक्ष के सांसद ने प्वाइंट आफ आर्डर उठाया कि जब को सदस्य सदन में खड़े होकर अपनी बात रख रहा हो तो कोई अन्य सदस्य बिना अध्यक्ष की अनुमति के किसी तरह की कोई टोका टाकी नहीं कर सकता है और ना ही अवरोध डालने का प्रयास करेगा। पिछले दस वर्षों से अधिक समय से विपक्ष लोकसभा में सत्ता पक्ष के सदस्यों और मंत्रियों की बात ही छोड़िए, प्रधानमंत्री तक को बोलते समय हर तरह से टोका टाकी करते, अवरोध पैदा करते और नारे बाजी करते सदन में लाईव टीवी चैनल्स पर निरंतर देखे गए हैं। अध्यक्ष प्वाइंट आफ आडर उठाने वाले सदस्य को मुस्कुराते हुए देख रहे थे। जब यह प्वाइंट आफ आर्डर उठाया गया, तब राहुल गांधी बोल रहे थे और जो वो बोल रहे थे वह तथ्यात्मक रूप से गलत है, यह बात रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राहुल गांधी को टोकते हुए आपत्ति की।


ऐसे ही राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सभापति ने आईना दिखाया और खड़गे जी खींस निपोड़ने लगे।




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...