Followers

Friday, July 5, 2024

के के मोहम्मद साहब.... उन मुस्लिम भारतियों में हैं जिनके लिए मेरे ह्रदय में अगाध सम्मान है

 के के मोहम्मद साहब....  उन मुस्लिम भारतियों में हैं जिनके लिए मेरे ह्रदय में अगाध सम्मान है 

मात्र इतने भर के लिए नहीं कि उन्होने बाबरी ढांचे के नीचे मंदिर के स्पष्ट प्रमाण दिये....

बल्कि उनके कर्तव्य पालन, उनके ज्ञान, उनकी सच्चाई और उनके बेहद ईमानदार चरित्र के लिए ये सम्मान है...


#के_के_मोहम्मद साहब चम्बल के इलाके जो MP के मुरैना से UP के इटावा औरैया तक फैला है में पुरातन मंदिरों का जीर्णोद्धार करवा रहे थे.... इतिहास में तमाम नई जानकारियां जोड़ रहे थे....

मंदिरो पर काम करते हुए मोहम्मद साहब बिलकुल  सुचिता का कड़ाई से पालन करते....

जब भी किसी मंदिर क्षेत्र में पहुँचते नंगे पैर ही काम करते वहाँ....


ऐसे में उन्हें एक दिन बीहड़ के बीच मंदिर का काम निपटाते समय एक व्यक्ति दिखा...

जो मंदिर के प्रांगण में आराम से जूते पहने बैठा था और बीड़ी फूंक रहा था..... के के  मोहम्मद साहब भड़क गए... उसपर चिल्लाने लगे... तुम्हे इतनी तमीज़ नहीं मंदिर में बीड़ी फूँक रहे हो....

वो आदमी हक्का बक्का रह गया.... बीड़ी फेंक दी... उसे इसकी उम्मीद न थी कि जिस इलाके में उसके नाम से लोगों की हवा निकल जाती है वहाँ उसे कोई ऐसे लताड़ देगा 


के के मोहम्मद के स्थानीय सहायक काँपते हुए पास आये और बोले "#ये_निर्भय_ग़ुज्जर_है".... चम्बल का सबसे दुर्दान्त डाकू....

के के मोहम्मद एक पल रुके और पुनः डाटना चालू कर दिया..... निर्भय को कहा तुम्हे शर्म न आती तुम्हारे ही पूर्वज गुर्जर प्रतिहार राजाओं ने ये मंदिर बनवाये और तुम इनकी देखभाल की जगह अपवित्र कर रहे हो....

क्या मुंह दिखाओगे उन्हें...


निर्भय गुर्जर सा खूंखार डाकू स्कूल के बच्चे सा सर हिला रहा था उनके आगे....

उसके बाद अगले पांच साल के के मोहम्मद की टीम ने ये काम यहाँ किया.... निर्भय भी तब था... बाद में मारा गया.... और निर्भय का फरमान था पूरे इलाके को... कोई किसी तरह की बाधा न पहुंचाए इस काम में... मंदिर के आसपास भी कोई गलत गतिविधि न हो....

और तो और वो खुद भी समय समय पर काम देखने पहुँचता और बिलकुल ही आम जन की तरह जूते उतार... हथियार के बिना... हाथ जोड़ ही वहाँ जाता...


के के मोहम्मद ने एक और डाकू से वाल्मीक का काम लिया..... उसके जातिय गर्व को हथियार बना....

काश वोट पाने से ज्यादा हिन्दुओं की जातिय व्यवस्था पर कोई राजनेता कुछ करता.... इस ताक़त का सही इस्तेमाल करता.... 

काश के के मोहम्मद से ही कुछ सीख लेते ये...

पर यहाँ बस आग लगाने वाले हैं!!!




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...