एक थे डॉ इसरार अहमद । हिसार में जन्मे थे 1932 में, पाकिस्तान चले गए और वहीं 2010 में चल बसे।
उनका यह बयान है 'शिर्क' को लेकर । अगर आप को शिर्क क्या है यह पता न हो तो बता दूँ कि अल्लाह के सिवा किसी और को भी पूजना मुसलमान के लिए इस्लाम में शिर्क माना जाता है । यह एक महीन फर्क है जो हिंदुओं के समझ में नहीं आता । मुसलमान के लिए अल्लाह के सिवा किसी और को पूजना अल्लाह की नज़र में सब से बड़ा गुनाह है याने उसके लिये जहन्नुम पक्का !
अस्तु, हम डॉ इसरार की बात करेंगे । इस बयान में वे कई बातों को शिर्क बताए जा रहे हैं । ये परस्ती शिर्क, वो परस्ती शिर्क...... और चुपके से इनके बीच, वतनपरस्ती भी जोड़ देते हैं ।
मतलब, वतनपरस्ती याने देशभक्ति, मुसलमानों को शिर्क समझना चाहिए।
यहाँ मैं specific होकर यह कहूँगा कि डॉ इसरार अहमद भारत के मुसलमानों से कह रहे हैं कि तुम्हें वतनपरसती (देशभक्ति) शिर्क समझना चाहिए । प्रमाण ये है कि उनका बयान उर्दू में है, अरबी या फारसी में नहीं । वे उर्दू में भारत के मुसलमानों को संबोधित कर रहे हैं । और अगर भारत के मुसलमान इनकी बातों में देशभक्त होना अल्लाह की नज़र में गुनाह समझें तो देश के लिए यह चिंता का विषय है।
और अगर आप से कोई कहें कि ऐसी बातों को सिरियसली न लें तो यहाँ मैं आप से भिन्न मत रखता हूँ और वह भी प्रमाणों के आधार पर । इनकी किसी मुसलमानों ने कभी निंदा नहीं की है और वे सम्माननीय हैं उनके लिए । उपखंड में इस्लाम के जाने माने विद्वान हैं । कई किताबें लिखी हैं ।
ऐसा व्यक्ति जब भारत के मुसलमान से वतन परस्ती को शिर्क कह देता है तब सोचना पड़ता है क्योंकि मुस्लिम समाज इस देश का एक हिंसक हिस्सा है यह उसका इतिहास है ।
डॉ इसरार अहमद तो चले गए मगर उनके बयानों के विडियोज़ के व्युज बहुत हैं । उनकी किताबें कई जगहों से डाउनलोड होती हैं । अगर उन सब के IP एड्रैस देखे और उनके लोकेशन समझे जाएँ तो आप को मेरी चिंता, आप की भी चिंता लगेगी।
उनका यह विडियो, जिसमें वे वतन परस्ती - देशभक्ति को शिर्क कह रहे हैं, कल एक ग्रुप में एक भाईजान ने लगाया था, । भाईजान संघ के स्वयंसेवकों को भगवा आतंकवादी, देश द्रोही आदि कहने में कोई कसर नहीं छोड़ते । बाकी यह विडियो को लेकर उनको अगर सवाल किए जाएँ तो मुझे विश्वास है कि उनके बचाव में कट्टर मुसलमानों से अधिक हिन्दू ही दौड़े आएंगे और मुसलमान, अकबर की तरह बाजू में बैठकर मज़े लेंगे । जो मर रहा है वो आखिर काफिर ही तो है !
पोस्ट समाप्त, शेयर या कॉपी पेस्ट करने की पूरी छूट ।
🖋️━━━━✧👇✧━━━ 🔗
Follow
No comments:
Post a Comment