Followers

Sunday, August 18, 2024

*बिना खिले #मुरझा गये* *पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी*

 *बिना खिले #मुरझा गये* 

*पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी* ----- 




************************ 

आर्यसमाज का इतिहास-

(इन्द्र विद्यावाचस्पति) ----- 

ईश्वरीय नियम अपना बदला लिये बिना नहीं छोड़ते। जो बरसात समय से पहले आ जाती है

वह शीघ्र ही समाप्त हो जाती है। 


पण्डित गुरुदत्त जी में #प्रतिभा समय से पूर्व ही बरस पड़ी थी। जिस उम्र में दूसरे बच्चे गिल्ली-

दण्डा खेलते हैं, उसमें गुरुदत्त जी ने प्राणायाम 

करना आरम्भ कर दिया। 19 वर्ष की अवस्था 

का विद्यार्थी पंजाब की आर्यसमाज का प्रतिनि-

-धि बनकर अजमेर भेजा गया था। 24वर्ष पूरा

नहीं होता कि नौजवान एम॰ए॰ की गवर्नमेंट कालेज में साइन्स का बड़ा अध्यापक नियुक्त कर दिया जाता है। कदम-कदम पर #कुदरत

का कानून टूटता दिखाई देता था। 


फिर पण्डित जी ने भी नियमों को तोड़ने में कोई कसर न छोड़ी। कार्य की धुन में शरीर की

चिन्ता छोड़ दी। यहाँ तक इन्द्र जी का लेखन है

। सर्दी-गर्मी, भूख-प्यास, जागरण-निन्द्रा सबका अतिक्रमण किया। आर्यसमाजी लोग भी उनको  देर रात तक घेर कर रखते थे।

शेष फिर ----

अद्भुत #बौद्धिक_क्षमता के धनी आर्यसमाज के बहुमूल्य रत्न, ऋषि मिशन हेतु पूर्ण-समर्पित  

त्यागी, तपस्वी, परिश्रमी #सैद्धांतिक दृढ़ता से

से परिपूर्ण (ओत-प्रोत) पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी 

#अहंकार_अभिमान_घमंड से रहित पुरुष थे।

वे एक प्रोफेसर, योग्य वक्ता -लेखक -प्रचारक और वैज्ञानिक समझ वाले होने के साथ में एक

फकड़ स्वभाव वाले थे। डी ए वी के यथार्थ में 

संस्थापक आप ही थे, लेकिन गलत मानसिकता 

वाले व्यक्तियों का बहुमत या अधिकार होने से ये संस्थान #आर्ष_शिक्षा से विपरीत #अनार्ष_ शिक्षा की ओर #लपक गयी। परिणाम स्वरूप 

गुरुकुल कांगड़ी जैसे संस्थानों का उदय हुआ। 


#मूर्ख_अहंकारी_अल्पपठित आर्यसमाजी वर्ग 

को #पंडित_गुरुदत्त_विद्यार्थी जी के जीवन से शिक्षा और प्रेरणा लेकर #अहंकार_अभिमान_

घमण्ड से रहित होकर आर्यसमाज के संगठन

में समर्थ-मजबूत बनाने के लिए पहल करनी चाहिए। लेकिन ये झूठे आर्यसमाजी कभी ऐसा नहीं कर सकते या सोच भी नहीं सकते। क्योंकि 

इनको संगठन से अधिक #नीजि स्वार्थ व लाभ के साथ में  #अभिमान_अहंकार_घमण्ड प्यारा

है। 

*नमस्ते। शुभकामनाएं*। 

*बहुत बहुत धन्यवाद*।

No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...