Followers

Wednesday, September 4, 2024

डेंगू में लाभदायक.....

 ⚫⚫⚫⚫


डेंगू में लाभदायक.....


अस्पताल में अधिकतर डॉक्टर मरीज को बाहर के क्वाथ काढ़े चूर्ण आदि घरेलू उपचार देने से मना कर देते हैं,क्योंकि इनसे उनका उनका बिजनेस प्रभावित होता है ।


जिन मरीजों की प्लेटलेट्स बहुत डाउन आ जाएं उन्हे 6-6 घंटे के अंतर पर 2-3 बार तांबे के सिक्के का पानी पिलाएं। 


एक ही दिन में कम से कम 30 से 6000 तक प्लेटलेट्स आराम से बढ़ जाएंगी।


◼️◼️विधि....


पानी बनाने के लिए तांबे के सिक्के को आग में तापें और चिमटे की मदद से 1 लौटे पानी में छोड़े।


इस तरह 7 बार तापें वुझावें और किसी साफ वस्त्र से छानकर बोतल में भर लेवें...


 और मरीज को 100-100,150-150 ml दिन में 2-3 बार देवें।


आयुर्वेद अपनाए स्वस्थ जीवन पाए...



No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...