हिन्दुओ की बहुत बढ़िया जीत
यह बात है सत्य घटना पर आधारित एक वेब सिरीज की. 24 दिसंबर 1999 को, जब Indian Airlines के विमान #𝐈𝐂814 को, इ-स्लामिक आतंकवादियों #हाईजैक कर लिया था. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए इस #वेब_सिरीज 𝐈𝐂814 𝐓𝐇𝐄 𝐊𝐀𝐍𝐃𝐀𝐇𝐀𝐑 𝐇𝐈𝐉𝐀𝐂𝐊 पर 2 #किरदार के नाम को लेकर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.
चलिए पहले आप लोगों को इस #𝐈𝐂814 विमान के #हाईजैक को लेकर, एक बड़े खुलासे की जानकारी देता हूं. यह #खुलासा किया है, विमान के उस वक्त कैबिन क्रू रहे पूजा कटारिया और अनिल शर्मा ने. इन दोनों ने कहा है कि, #हाईजैक करने वाले इ-स्लामीक आतंकवादी बहुत #पढ़े_लिखे थे. एक आतंकवादी ने हाईजैक करने के बाद प्लेन के अंदर अच्छा #भाषण भी दिया था. उसने कहा था कि, आपका #हिन्दू धर्म बहुत खराब है, आपलोग इस्लाम को अपना लिजिए. 𝐈𝐂814 𝐓𝐇𝐄 𝐊𝐀𝐍𝐃𝐀𝐇𝐀𝐑 𝐇𝐈𝐉𝐀𝐂𝐊 इस वेब सिरीज बनाने वाला भांड फिल्म मेकर 𝐀𝐍𝐔𝐁𝐇𝐀𝐕 𝐒𝐈𝐍𝐇𝐀 है. इसने इस वेब सिरीज पर आतंकवादियों के किए गए #कृत्य को छिपाने की भरपूर #कोशिश किया है. 𝐈𝐂814 विमान हाईजैक का खलनायकों के वास्तविक नाम है, इब्राहिम और शाहिद, परंतू फिल्म में इनका नाम भोला और शंकर है. बॉलिवुड में सत्य घटना पर आधारित बने किसी भी #फिल्म और वेब सिरीज में, जब हिन्दू हीरो होता है, तो वे इसे मुस्लिम में बदल देते हैं. जब मुस्लिम खलनायक होता है, तो वे इसे हिन्दू में बदल देते हैं !? भांड बॉलीवुड में ऐसे ही चलता है. यह इस्लामिक प्रचार का एक सर्वोत्तम साधन हैं. वो चुपचाप अपना प्रोपेगेंडा फैलाते हैं और हमें पता भी नहीं चलता है.
अब आते हैं उस वेब सीरीज को प्रसारण करने वाला नेटफ्लिक्स पर. जब जागरूक हिन्दुओं को यह बात पता चला तो, हिन्दुओं ने सभी सोशियल मीडिया पर अपनी ताकत दिखाई. इसका जमकर विरोध होने के बाद, केंद्र सरकार #हरकत में आई. नेटफ्लिक्स की भारत की हैड #मोनिका_शेरगिल को बुलाकर हिन्दू समाज को बदनाम करने के लिए तीन घंटे तक जूतम परेड की गई और इसके बाद #नेटफ्लिक्स ने सीरीज के इ-स्लामिक #आंतकियों के नाम भोला और शंकर से हटाकर अहमद काजी, शाकिर मिस्त्री, जहूर इब्राहिम, शाहिद अख्तर, सैयद और इब्राहिम अतहर के नाम को प्रदर्शित कर दिया. अभी तो हिन्दू सोशल मीडिया पर खड़ा हुआ हैं, जिस दिन एकसाथ सड़कों पर उतर आएंगे तो सोचो परिणाम कैसे हमारे हित में होंगे ? हिन्दू समाज को सिर्फ बदनाम करने की बात नही है, ये तो पूरे राष्ट्र की #बदनामी है , इसे हल्के में ना लिया जाए, गलत तथ्य दिखला कर राष्ट्र को कोई गुमराह कर दे और चंद लाइनें सुधार लेने से राष्ट्र विरोधी अवधारणा और तथ्य क्या बदल जायेंगे ? इसके लिए इनको कठोरतम सजा मिलनी चाहिए...
No comments:
Post a Comment