विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे 12 साल जेल रहने में रहने के बाद आजाद होकर अपने परिवार के पास चले गए
इन्होंने पूरी दुनिया में कई खुलासे किए थे जो पूरी तरह से सच थे और इसी सच से डर कर घबरा कर अमेरिका ब्रिटेन सहित तमाम महाशक्तियों ने इन्हें कैद कर दिया
क्योंकि तानाशाह महाशक्तियां कभी सच्चाई बर्दाश्त नहीं करती
उनके तमाम खुलासों में से एक खतरनाक खुलासा यह भी था कि UPA राज में राहुल गांधी भारत में जो तमाम आतंकवादी घटनाएं हो रही थी उसमें मुसलमानों के पकड़े जाने पर चिंतित थे और वह भारत में उसको बैलेंस करने के लिए हिंदू आतंकवाद की थ्योरी देना चाहते थे
वह चाहते थे कि कुछ घटनाओं में हिंदू भी पकड़े जाएं ताकि भारत में हिंदू आतंकवाद पर भी बहस हो और अपने देखा होगा यूपीए सरकार के दौरान केंद्र के तमाम ताकतवर मंत्री जिसमें गृह मंत्री विदेश मंत्री पी चिदंबरम सुशील कुमार शिंदे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह सबने भगवा आतंकवाद, सैफरॉन टेरर और हिंदू आतंकवाद शब्द कहने शुरू कर दिए
विकिलीक्स ने कई ऐसे केबल तार और डॉक्यूमेंट दिखाकर बताया कि राहुल गांधी ने अमेरिका के राजदूत से कहा था कि उन्हें चिंता हो रही है भारत में आतंकवादी घटनाओं में बहुत से मुस्लिम पकड़े जा रहे हैं और वह चाहते हैं कि कुछ घटनाओं में हिंदू भी पकड़े जाएं
और उसके बाद कई फर्जी घटनाओं में स्वामी असीमानंद साध्वी प्रज्ञा कर्नल पुरोहित जैसे लोगों को गिरफ्तार किया गया
समझौता एक्सप्रेस के असली आतंकवादियों को रातों-रात भगा दिया गया और यह पूरी कोशिश की गई कि हिंदू आतंकवादी होते हैं
लेकिन हिंदुओं का क्या है कोई 8500 देने का वादा करेगा वह उनके कुकर्म भूल जाएंगे
No comments:
Post a Comment