मिशन शक्ति 2 का जल्द ही टेस्ट होने वाला है और साथ ही पूरी दुनिया में बहुत बड़ा बवाल भी होने वाला है।
अब से 5 साल पहले जब शक्ति वन का टेस्ट हुआ था तब पूरी दुनिया में जबरदस्त बवाल मचा था और दो वर्ष तक इसी को लेकर खबरें चलतीं रहीं थीं और दुनिया हैरान हो गई थी कि भारत के पास इतनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी आई कहां से।
हालांकि शक्ति दो के टेस्ट के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल न्यूज़ नहीं है लेकिन भारत के सबसे तेज कहे जाने वाले मीडिया हाउस "आज तक" ने इसके बारे में न्यूज रिलीज की है।
यह एक मिसाइल है जिसका काम है अंतरिक्ष में दुश्मन के सैटेलाइट को नष्ट करना और क्योंकि आजकल सभी कुछ अंतरिक्ष से सैटेलाइट द्वारा भेजे गए सिग्नलस पर चलता है अगर उस सिग्नल भेजने वाले सैटेलाइट को ही मार गिराया जाए तो दुश्मन के सभी तरह के हथियार, फाइटर प्लेंस, ड्रोंस,फाइनेंशियल लेन देन, सभी उन्नत कारखाने, बिजली, रेलवे या फिर कंप्यूटर और वाई-फाई से कनेक्टिड किसी भी प्रकार के उपकरण यानी कि सभी कुछ तहस नहस हो जाएगा और जिंदगी एकदम से स्टैंड स्टील यानी कि रुक जाएगी।
ज्यादा चू चां करने वाले पाठकों के लिए अपनी इस पोस्ट के सोर्स का लिंक दे रहा हूं
https://www.aajtak.in/defence-news/story/can-india-again-conduct-mission-shakti-to-test-anti-satellite-missile-1972231-2024-06-25
No comments:
Post a Comment