Followers

Saturday, June 29, 2024

सीबीआइ ने 1994 के इसरो जासूसी मामले में अंतरिक्ष विज्ञानी नंबी नारायणन को

 सीबीआइ ने 1994 के इसरो जासूसी मामले में अंतरिक्ष विज्ञानी नंबी नारायणन को फंसाने के आरोप में एक स्थानीय अदालत में पांच व्यक्तियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि किन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है।


15 अप्रैल, 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि नारायणन से जुड़े जासूसी मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों की भूमिका पर गठित उच्चस्तरीय समिति की रिपोर्ट सीबीआइ को दी जाए। उल्लेखनीय है कि 1994 में मालदीव की नागरिक रशीदा को तिरुअनंतपुरम में इसरो रॉकेट इंजन का ग्राफिक्स हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था


घटिया कानून पर संसद में बहस होना चाहिए 


कानून का खौफ होता तो नंबी नारायण जी को झूठे केस में फंसाने से पहले 100 बार सोचते 


झूठी शिकायत झूठी एफआईआर झूठी जांच झूठी गवाही को गंभीर अपराध घोषित करना और झूठ पकड़ने के लिए नार्को पॉलीग्राफ ब्रेन मैपिंग कानून बनाना नितांत आवश्यक है।


जिस समय इस वैज्ञानिक को गिरफ्तार किया गया था उसे समय यह  क्रायोजेनिक इंजन बनाने के बिल्कुल नजदीक पहुंच गया था और फिर एक लंबा ब्रेक आता है भारत और क्रायोजेनिक इंजन के बीच में


इसी से समझ में आता है कि इस व्यक्ति को जानबूझकर रोका गया था




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...