Followers

Tuesday, June 25, 2024

राम_मन्दिर का निर्माण कार्य चल रहा है … दूसरा तल बनेगा

 #राम_मन्दिर का निर्माण कार्य चल रहा है … दूसरा तल बनेगा … ये अलग तरह का निर्माण है … इसमें आम छत जैसा छड़, बजरी, रोड़ी जैसा छत नहीं है …. दूसरे तल का पिलर लगाने के लिए कुछ जगहों पर ओपन स्पेस जान बूझकर बनाया गया है …. जिन्होंने वहाँ का भ्रमण किया है उसने देखा होगा कि पूरा निर्माण अलग इंजिनियरिंग से है ….  ये खुला स्पेस दूसरा तल बनते ही अपने आप बन्द हो जाएगा …. 

.

एक एक पेग पर बिकने वाले, प्रेस क्लब पर अपने अंतरात्मा कुछ रुपयों पर बेचने वाले नपुंसक पत्रकार इस समाचार को चलाए है कि पहली बारिश में छत चू रही है ….. और हमारे कट्टर और झट से शीघ्रपतन के शिकार हिन्दू चिचियाने लगे ….

.

पूरा निर्माण कार्य विश्व की top class की एक कम्पनी L&टी कर रही है …. डिजाइनर और consultant है Tata … 

.

दो कौड़ी पे बिकने वाले पत्रकार की बातों में आकर चिचियाने वाले पहले जाकर देख लो कि किस तरह का काम चल रहा है …डिजाइन क्या है और आगे कैसे अन्तिम समापन होगा ….


रामद्रोहीयो तुमे कीड़े पड़ेंगे और जब मरोगे ना तो तुम्हारे पीछे चार व्यक्ति यही बोलकर जाएंगे की राम नाम सत है



No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...