Followers

Saturday, June 29, 2024

संसद में विपक्ष अराजकता कर रहा है

 संसद में विपक्ष अराजकता कर रहा है , ये नया नक्सलवाद है जो संसद के अंदर भी पहुंच गया है ।

हल्ला करो नारे बाजी करो , संसद का कोई काम नियम से होने न दो , सरकार चर्चा नही कर रही है ये बोल कर संसद में कोई चर्चा होने ही न दो 


कल संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ 

आज उसके धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी , ओर ये परम्परा 1950 से है

इस चर्चा में सदस्य जो मर्जी मुद्दा उठा सकते है सरकार को उस मुद्दे पर जवाब देना पड़ता है ।


पर नही विपक्ष अङ गया कि धन्यवाद प्रस्ताव छोड़ो ओर नए नियम के neet पर चर्चा करो 

हद है भई 

सरकार कह रही है आप neet पर बोलो ,हम जवाब देंगे 

पर नही , विपक्ष चाहता है धन्यवाद प्रस्ताव निरस्त हो व नए नियम में चर्चा हो 

ये तो मनमानी है, ओर विपक्ष खुद संविधान की धज्जियां उड़ा रहा है


सही माने तो  विपक्ष की मंशा न तो neet पेपर लीक की चिंता करने है , न उसके सम्भान में इनको कोई इंटरेस्ट है

विपक्ष छात्रों को मोहरा बना कर संसद से सड़क तक केवल अराजक ओर अघोषित नक्सलवाद की राजनीति कर रहा है।


भविष्य में यदि बड़े स्तर पर सांसदों के निलंबन की खबर यदि आप सुनते हो तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए क्योंकि यह लोग देश के ससद को बंधक बनाना चाहते हैं और ऐसा सरकार हरगिज नहीं होने देगी


हालांकि संसद न चलने से सरकार को हमेशा से फायदा होता है क्योंकि संसद ही वह पटल है जहां पर सरकार से आधिकारिक रूप से जवाब मांगा जाता है और सरकार जवाब देने के लिए बाध्य  होती है तो कोई भी सरकार नहीं चाहती कि उसको किसी भी मुद्दों पर जवाब देना पड़े लेकिन यह मूर्ख विपक्ष कब समझता है इनको सिर्फ हला मचाना है




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...