ऑगस्टा वेस्टलैंड की फाइल फिर से खुलने वाली है
इटली दौरे के बाद से ही संकेत मिलने लगे थे कि सरकार बड़े फैसले के लिए कमर कस चुकी है ।
लगता है की ऑगस्टा वेस्टलेड घोटाले की तपिश अब कितनी तेज होने वाली है इसका अंदाजा गांधी परिवार को हो चुका है इसीलिए आज विपक्ष के सभी लोगो ने लाल डायरी दे कर संसद पर संविधान से सरकार को चलने का पथ पढ़ाया जा रहा था जिसका कम से कम आज कोई तुक नही था
क्योंकि नई सरकार का पहले ही सत्र का पहला ही दिन था और अंदर सत्ता पक्ष के सांसद उसी संविधान की शपथ ले रहे थे जिसकी दुहाई विपक्ष दे रहा है ।
ये आने वाले दिनों की तैयारी है
सत्ता पक्ष जैसे ही ऑगस्टा वेस्टलेड घोटाले में गिरफ्तारियां करेगा , विपक्ष चिल्लाएगा की हम तो कह ही रहे थे कि मोदी संविधान से नही चलता है । ओर हम विरोध कर रहे थे इसलिए हमसे बदला ले रही है ।
ओर जब कानून का लठ चलेगा तो इस भीड़ में से सबसे पहले भागने वाले सपाई ही होंगे ।
कुल मिला कर अब सरकार का वो रूप देखने को मिल सकता है जिसकी उम्मीद दस सालों से हर राष्ट्रवादी कर रहा है ।
No comments:
Post a Comment