Followers

Monday, June 24, 2024

मैं यह आज तक नहीं समझ पाता हूं भारत में लाखों मामले कोर्ट में पेंडिंग है लोगों को तारीख लेने में चप्पल घिस जाती है

 मैं यह आज तक नहीं समझ पाता हूं भारत में लाखों मामले कोर्ट में पेंडिंग है 


लोगों को तारीख लेने में चप्पल घिस जाती है


 लेकिन जो मामले कपिल सिब्बल या अभिषेक मनु सिंघवी भी लेते हैं वह जब चाहते हैं तब लिस्ट करवा देते हैं चाहे वह शनिवार हो या रविवार हो सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर लेती है


 तीस्ता जावेद सेतलवाड़  को जब गुजरात हाई कोर्ट ने सजा सुनाई  तब कपिल सिब्बल कार में बैठे-बैठे सुप्रीम कोर्ट के जज से फोन पर सुनवाई करके जमानत  दिलवा दिए


 तो यह सुविधा पूरे भारत में सिर्फ दो वकीलों को ही क्यो  मिली है ?


भारत के सभी वकीलों को यह सुविधा क्यों नहीं है ?


और ऊपर से हमें यह पढ़ाया जाता है कि भारत का न्याय तंत्र निष्पक्ष है




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...