राहुल ने चुनाव बाद का पहला इंटरव्यू मुकेश अंबानी के चैनल न्यूज नेशन को ही क्यों दिया?
कांग्रेस ने चुनाव से पहले आरोप लगाया था कि उसके बैंक खाते जब्त हो गए हैं और पार्टी का सब पैसा फंसा दिया गया है. लेकिन फिर कुछ हुआ कि कांग्रेस ने पूरे देश में जमकर चुनाव लड़ा और लगा नहीं कि धन की कोई कमी पार्टी को रही.
किसी का हेलीकाप्टर पानी से तो उड़ता नहीं है.
अब जबकि चुनाव के बाद राहुल गांधी ने अपना पहला इंटरव्यू मुकेश अंबानी के प्रच्छन्न स्वामित्व वाले चैनल न्यूज नेशन को दिया है तो कुछ तार अचानक से जुड़ते नजर आ रहे हैं.
कागज पर ये चैनल किसका है, वह छोड़ दीजिए. जानने वाले जानते हैं कि इसमें पैसा मुकेश अंबानी का ही है.
कांग्रेस और राहुल के हमले के केंद्र में किसी खास समय में मुकेश अंबानी भी हुआ करते थे. फिर मुकेश अंबानी निशाने से गायब से हो गए थे.
कोई तो वजह होगी. सोचिए.
याद करने की कोशिश कीजिए कि इस पूरे चुनाव में राहुल गांधी ने कितनी बार मुकेश अंबानी का नाम लेकर कहा कि "मोदी ने देश अंबानी को बेच दिया?"
एक बार भी नहीं.
खोजी पत्रकारों को मैं ये लीड दे रहा हूं. बाकी आप लोग खोजिए कि पर्दे के पीछे एक कॉर्पोरेट ने अपना सत्ता समीकरण कैसे बदल लिया है. ये क्यों और कैसे हुआ ये दिलचस्प है.
चुनाव कुछ महीने पहले दिल्ली में अंबानी परिवार और गांधी परिवार की भोजन पर हुई एक बैठक राजनीतिक गलियारे में चर्चा में है.
वैसे भी, इंदिरा गांधी, नरसिम्हा राव, प्रणव मुखर्जी, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के बिना अंबानी क्या हैं? क्या हैं अंबानी?
कांग्रेस की पॉलिएस्टर पॉलिसी और पेट्रोलियम नीति और ओएनजीसी के तेल कुएं के बिना क्या हैं अंबानी? ऐसे ही वे देश में सबसे अमीर नहीं बन गए.
तो फिर वही सवाल. राहुल गांधी ने चुनाव बाद का पहला इंटरव्यू मुकेश अंबानी के चैनल न्यूज नेशन को ही क्यों दिया.
याद करिए जब चुनाव के बीच में मोदी जी ने कहा था कि क्या बात है आजकल अंबानी का नाम नहीं लेते हो कोई बोरे भर भर के पैसे आ रहे हैं क्या, मोदी जी ने यह बात कोई यूं ही हवा में नहीं कही थी लेकिन मोदी सरकार के समय सबको आजादी है जो जैसा चाहे कर सकता है
अभी कुछ और बाकी है.
No comments:
Post a Comment