Followers

Friday, June 21, 2024

कांग्रेसी यह मान चुके हैं सिर्फ गांधी परिवार इस देश पर राज करने के लिए ही बना है

 कांग्रेसी यह मान चुके हैं सिर्फ गांधी परिवार इस देश पर राज करने के लिए ही बना है इसीलिए तमाम कांग्रेसी आजकल ईवीएम पर छाती कूट रहे हैं


मजे की बात यह कि जब यह किसी प्रदेश में में जीत जाते हैं तब ये ताली बजाकर सरकार बना लेते हैं तब कोई कांग्रेसी नेता यह नहीं कहता कि हमें यह जीत कुबूल नहीं है हम सरकार नहीं बनाएंगे हमारे सारे विधायक इस्तीफा देंगे और जब तक बैलेट पेपर से चुनाव नहीं होगा हम इस नतीजे को नहीं मानेंगे


लेकिन जब यही कांग्रेसी हार जाते हैं तब हाय हाय ईबीएम कहकर छाती कूटते हैं


आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जब बीजेपी का जनाधार भारत में बढ़ रहा था जब बीजेपी 89 सीट पर जीती थी और जिस जमाने में केंद्र में कांग्रेस सत्ता में थी और लगभग सभी राज्यों में या तो कांग्रेस सत्ता में थी या कांग्रेस के सहयोगी दल सत्ता में थे और जिस जमाने में चुनाव बैलेट पेपर पर होते थे तब बीजेपी की बढ़ती जीत से राजीव गांधी यह कहते थे कि बीजेपी ने तो बैलट पेपर में घोटाला करके चुनाव जीता है


जबकि  राजीव गांधी को यह कहते हुए बिल्कुल भी संकोच नही हुआ कि भाई तुम प्रधानमंत्री हो पूरे भारत में तुम्हारी पार्टी सत्ता में है पुलिस प्रशासन सेना सब कुछ तुम्हारे नियंत्रण में है फिर बीजेपी ने अपने घर पर बैलट पेपर कैसे छाप दिया यार


आपने एक कहानी सुनी होगी अंगूर ना मिले तो खट्टे हैं यानी इसके द्वारा मनुष्य अपने मन को बहलाता है ताकि उसे फौरी तौर पर मानसिक सुकून मिल सके


कांग्रेस का शासन था लेकिन देखी कि तत्कालीन प्रधानमंत्री कैसे भाजपा पर ही आरोप खरा.





No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...