Followers

Friday, June 21, 2024

एक कहावत है... There is no free lunch

 यह व्यक्ति भारतीय नहीं पूरी दुनिया का कटर भ्रष्टाचारी और मक्कार है और सिर्फ और सिर्फ झुठ बोलता है और हर चीज का इल्जाम दूसरों पर डाल देता है,


एक कहावत है... There is no free lunch.


मतलब दुनिया में कोई भी चीज मुफ्त नहीं होती.....हर चीज की कीमत होती है.... हाँ यह जरूर है कि कई बार कीमत कोई और चुकाता है... और कई बार आप ही कीमत किसी और तरीके से चुकाते हैं..... और कई बार तो आप उस चीज की असली कीमत से कई गुणा ज्यादा भुगतान भी करते हैं.


दिल्ली में पिछले दस साल से एक जुमला चल रहा है.... पानी माफ़ बिजली हाफ.


ऐसा बताया जाता है कि 20,000 लीटर तक का पानी हर दिल्ली वाले को मुफ्त मिलता है.. उसके बाद की जो भी खपत होती है... उसका बिल बनता है.......लेकिन हवाबाजी यह की जाती है कि जैसे पूरी दिल्ली को मुफ्त पानी मिल रहा है.


2013-2014 में अरविन्द केजरीवाल ने यह वादा किया था कि दिल्लीवालो को टोंटी लगा कर दी जायेगी... दिल्ली में पानी की पाइपलाइन लगाई जायेगी.... और उसके बाद हर 6-8 महीने बाद यह वादा Repeat Mode पर सुनाया जाता रहा.


आज हालात यह है कि DJB, दिल्ली जल बोर्ड.... जो पूरी दिल्ली में पानी की व्यवस्था करता है.... जो 2013-2014 में Profit Making Entity था...आज वह 73,196 करोड़ के कर्ज में डूबा है..... यह रकम दिल्ली के सालाना Budget से थोड़ा सा ही कम है.


इसमें भी 37,366 करोड़ रूपए तो Principle के हैं और 35,829 करोड़ रूपए का सिर्फ ब्याज है.... जो दिल्ली के सालाना बजट का लगभग आधा है.


DJB के पास पैसा नहीं है.. इसलिए न वह टोंटी लगवा पा रहे हैं.. न पाइपलाइन लगवा पा रहे हैं.....और न ही पाइपलाइन आदि की maintenance करवा पा रहे हैं.... और न ही यह संभव हो भी पायेगा.


आज पूरी दिल्ली में पानी की किल्लत है.... हरियाणा से आने वाले पानी के आधा हिस्सा तो waste हो जाता है....Transmission Loss इतना ज्यादा है..... जिसको रोकने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है... लेकिन वो अपना काम करने के बजाये रोजाना प्रेस Conference करके अपनी जिम्मेदारी निभा देते हैं.


वहीं जनता महंगे टैंकर्स से पानी लेने को मजबूर हैं... कुछ तो सुलभ शौचालय या अन्य Toilets से मजबूरी में पानी ले कर उसमे खाना बनाने को मजबूर हैं.


सोचिये कितनी बुरी स्थिति है.


मुफ्त में ऐसी ही service मिलती है..... मुफ्त सुनना अच्छा लगता है.. लेकिन इसकी कीमत आपको चुकानी ही पड़ती है.


मुफ्त के नाम पर सीवर का गन्दा पानी, टॉयलेट के नलों से पानी, और टैंकर का महंगा पानी लेने को मजबूर हैं दिल्ली वाले.....पानी के बिल के कितने ही आते होंगे.... 300-500 रूपए.... आज कितना चुका रहे हैं... Calculate कर लीजिये




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...