भारत के रंग में भंग डालना पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है. जब कल पुरा भारत, भारतीय टीम द्वारा 𝐓20 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃 𝐂𝐔𝐏 जितने कि खुशियां मना रहा था. तब 𝐋𝐎𝐂 के उस पार बैठे पाकिस्तानी सेना की पुरानी दाद-खाज-खुजली के बिमारी में ज्यादा चूल मारने लगी तो, उन्होंने कल देर रात पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में स्थित भारतीय सेना की चौकी को निशाना बनाना शुरू कर दिया और फिर भारतीय सेना प्रत्युत्तर में जवाबी कार्रवाई करते हुए 𝐏𝐎𝐊 के बट्टल और हजीरा सेक्टर में स्थित कम से कम दो पाक चौकियाँ पूरी तरह से नष्ट करके धुंआ धुंआ कर दिया है. खबर मिलने तक पाकिस्तान के कम से कम 6 सैनिक मारे गए हैं और 12 सैनिक बुरी तरह घायल हुए हैं.
अब वह समय आ गया है कि भारत को इस युद्धविराम को, जितनी जल्द हो सके ख़त्म कर देना चाहिए, जिस युद्धविराम का कोई अस्तित्व ही नहीं था. अब पाकिस्तानी सेना को कुचलने की समय आ गया है...
No comments:
Post a Comment