Followers

Wednesday, July 3, 2024

जैसी हालत में अब कांग्रेस है इस तरह से पहले भी कांग्रेस दो-तीन बार

 जैसी हालत में अब कांग्रेस है इस तरह से पहले भी कांग्रेस दो-तीन बार हुई थी तब इन्होंने यही तरीका अपना कर दोबारा सत्ता वापस प्राप्त कर ली थी बस उसी तरीके से यह करना चाहते हैं लेकिन यह भूल गए हैं कि अब सामने मोदी है तुम्हारी दाल नहीं गलने वाली है अब तो इन्होंने बिल्कुल भी शर्म बेच खाई है जब राहुल गांधी बोला तो बीच में किसी ने सौर शर्मा नहीं किया लेकिन आज प्रधानमंत्री बोल रहे तो खुद राहुल इसारे   कर रहा है कि करो करो हंगामा करो प्रधानमंत्री को मत बोलने दो


ध्यान रहे यही लोग कहते हैं कि हम संविधान को बचा रहे हैं हम संविधान का पालन कर रहे हैं सोचो कि कैसे यह लोग संविधान का पालन कर रहे हैं प्रधानमंत्री सदन का नेता होता है जब वह बोलता है तो पूरा सदन सुनता है यही परंपरा रही है लेकिन यह कितने नीचे गिर गए हैं आज पूरा देश देख रहा है


यही कांग्रेस की कलचर रही है कि किसी भी तरह से करके सरकार को डिस्टर्ब करो और सत्ता प्राप्त करो लेकिन कांग्रेस वालों को अब तुम्हारे सामने मोदी है इसलिए यह बेहुदगी छोड़ो संविधान का पालन करो संसद का सम्मान करो संसद का अपमान मत करो संसद के अपमान करने का मतलब है इस देश की जनता का अपमान कर रहे हो तुम




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...