वामपंथी अर्बन नक्सली जॉर्ज सोरोस का जो एक #Ecosystem भारत में लगातार सक्रिय है, आज मोदी जी ने उसका भी जिक्र करते हुए #बखिया उधेड़ दी...पूरे भाषण में से यह #छोटी सी स्पीच, ईकोसिस्टम के टूलकिटियों के लिए #खतरे की घंटी है.
अपने राजनीतिक जीवन में घाट घाट का पानी पीने वाला कोई मझा हुआ खिलाड़ी जब अपने विपक्ष की #जड़ों पर वार करने के लिए उसे खुल्लम खुल्ला चेतावनी देता है, तो इस भाषा को वही समझ सकता है, जो राजनीति के धरातल में सक्रिय है.
कम्युनिस्ट चरित्र पूरी दुनिया में एक सा है.. फ्रांस में संसदीय चुनाव के परिणाम आते ही दक्षिण पंथी नेता #ली_पेन की #नेशनल_रैली_पार्टी की जीत होते देखकर वामपंथी न्यू पॉप्युलर फ्रंट और उसके सहयोगी दलों ने फ्रांस में हिंसक प्रदर्शन किये हैं.. उनका कहना है कि पेन की पार्टी को रोकने के लिए वो कुछ भी करेंगे..
भारत में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के पहले विपक्षी दलों और सोशल मीडिया में एक्विस्टों ने ऐसा ही माहौल बनाने का प्रयास किया था.. लोकसभा में आज प्रधानमंत्री ने इसका उल्लेख भी किया है...
No comments:
Post a Comment