Followers

Friday, July 5, 2024

राजनीतिक नंगई और बेशर्मी भारत आकर सीखें ऋषि सुनक.

 राजनीतिक नंगई और बेशर्मी भारत आकर सीखें ऋषि सुनक....

कुल सीटों का 20% (121 सीट) जीतने और कुल मतदान का (24% मत) प्राप्त करने के बाद ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी हार स्वीकारते हुए जनता से माफी मांगी है और कहा है, "I AM SORRY" 

उन्होंने विजयी दल लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर को शुभकामनाएं और बधाई भी दी है।

जबकि भारत में कुल सीटों का (18% सीटें) और कुल मतदान का (21% मत) पाने वाला नेता लगातार चिल्ला रहा है कि मैं जीत गया... मैं जीत गया...!!! और उससे 141% अधिक, 240 सीटें तथा 75% अधिक मत (36.56% मत) पाने वाले प्रधानमंत्री को हारा हुआ बताकर लगातार गालियां बक रहा है, अपमानित कर रहा है।

इसीलिए अपनी हार के सच को स्वीकारने के बजाए, उस को छुपाने के लिए, ऋषि सुनक को ऐसी प्रचंड राजनीतिक बेशर्मी और बेईमानी सीखने के लिए तत्काल भारत आ जाना चाहिए।




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...