HIMACHAL PRADESH में भी कुछ इसी तरह हुआ वहाँ के सीएम ने तो ख़ुद कहा के हमारे पास सैलरी देने के भी पैसे नहीं है
1. हिमाचल प्रदेश में पेंशन योजना शुरु की गई जिसमें 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को पेंशन दी जा रही है जिससे खजाने पर 800-900 करोड़ रुपये सालाना का बोझ बढ़ा है
2. हिमाचल प्रदेश पर लगभग अस्सी हजार करोड़ रुपये का कर्ज 11 हजार करोड़ रुपये की सैलरी बांटनी है जो अभी तक बांटी नहीं गई हैं
3. कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों की वजह से हिमाचल के हर एक निवासी पर 92833 रुपये का कर्ज
4. हिमाचल सरकार आय बढ़ाने के लिए क्या कर रही है
5. खाली खजाना भरने के लिए हिमाचल के जंगल काट रही है सुक्खू सरकार
6. महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देकर बढ़ाया प्रदेश का बोझ
7. हिमाचल के 22 निगम और बोर्ड हुए कांग्रेस सरकार में दिवालिए
8. हिमाचल बिजली बोर्ड 1800 करोड़ रुपये के घाटे में
9. कांग्रेस सरकार ने किया हिमाचल परिवहन निगम का बेड़ागर्क 1600 करोड़ के घाटे में रोडवेज
10. महिलाओं को बस यात्रा करने पर 50 फीसदी की छूट सालाना 60 करोड़ रुपये का घाटा
11. घाटे की वजह से समय पर कर्मचारियों का वेतन नहीं दे पा रही हिमाचल सरकार
12. लैंडव्यू बदलने के लिए हिमाचल में वसूली जा रही है करोड़ों की राशी (ये आरोप है)
13. हिमाचल में सुकखू सरकार ने बंद किए 1000 संस्थान
14. भाजपा सरकार ने पांच साल में 19600 करोड़ का कर्जा लिया कांग्रेस सरकार ने 15 महीने में लिया 18 हजार करोड़ का कर्जा
15. राहुल गांधी का खटाखट 8500 रुपये देने का वायदा क्यों नहीं पूरा कर रही हैं कांग्रेस की राज्य सरकारें
16. लव जिहाद प्रदेश बनता जा रहा है हिमाचल
17. हिमाचल में मुस्लिम लड़की के परिजनों ने की दलित युवक की हत्या, लाश के टुकड़े कर जंगल में फेंके
18. सुक्खू सरकार में दलितों पर बढ़ रहे हैं तुष्टिकरण के जुल्म
19. ईद पर मुस्लिम महिलाओं को फ्री बस सेवा
20. कांग्रेस सरकार बनने के बाद तेजी से बढ़ रही है हिमाचल में तुष्टिकरण आबादी
21. हिमाचल में तेजी से बनाई जा रही हैं तुष्टिकरण स्थान
22. हिमाचल में 17 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं जिन्हें ना भरने की वजह से छात्रों का भविष्य अंधकारमय है
23. हिमाचल में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, हिमाचल में 33.9 प्रतिशत बेरोजगारी
24. महंगाई के मोर्चे पर फेल हिमाचल सरकार, हिमाचल में 4.1 प्रतिशत महंगाई दर
No comments:
Post a Comment