Followers

Monday, July 1, 2024

OBC OBC का राग अलापने वाले राहुल बाबा की पार्टी का इतिहास याद करके इनके चाल चरित्र का दोगलापन देखिये.

 OBC OBC का राग अलापने वाले राहुल बाबा की पार्टी का इतिहास याद करके इनके चाल चरित्र का दोगलापन देखिये.


कांग्रेस के एक अध्यक्ष हुआ करते थे सीताराम केसरी. ये OBC समाज से आते थे. सोनिया गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए सीताराम केसरी को कांग्रेसियों ने बाथरूम में बंद कर दिया था और उनकी धोती तक खींच ली गई थी. इस तरह से एक OBC नेता को कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा कर सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाया गया था. 


सीताराम केसरी को जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाकर 1998 में सोनिया गांधी को अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया गया, वो भारत के राजनीतिक इतिहास का अंधकार पक्ष है. 


उस दौर के हर पत्रकार को ये याद होगा. उस मौके पर कांग्रेस दफ्तर में दो सौ से ज्यादा रिपोर्टर थे. 


सीताराम केसरी बिहार के ओबीसी परिवार के थे और कांग्रेस सेवादल में ड्रम बजाने से लेकर अध्यक्ष बनने तक का संघर्ष उन्होंने किया था. उन्हें हटाने के लिए प्रक्रिया का इंतजार नहीं किया गया.




No comments:

Post a Comment

साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है

 साभार एक विमर्श.... यूं तो #भारत ने दुनिया को बहुत कुछ दिया है।लेकिन आज #योग और #आयुर्वेद पर चर्चा कर रहे हैं।ऐसे माहौल में जब #एलोपैथी ने ...